पत्रकार रूबी सरकार बुधवार को दिल्ली में संजॉय घोष मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित की गयीं। लेखन के माध्यम से गांव के सामाजिक मुद्दों को मीडिया में प्रमुखता दिलाने वाली पत्रकारिता को सामाजिक संस्था चरखा डेवलपमेंट कम्युनिकेशन नेटवर्क द्वारा सम्मानित किया जाता है। यह सम्मान उसी आयोजन में दिया गया।


खुशकिस्मत हैं कि वे हमारी दोस्त भी हैं। भोपाल की तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और कामना कि इसी तरह की अनेकानेक उपलब्धियां उनके खाते में जुड़ें - मध्यप्रदेश और छत्त्तीसगढ़ के गाँवों के सच पाठकों के बीच पहुंचें।




#लोकजतन परिवार रूबी सरकार को सलाम भेजता है और बाकी 7 सम्मानित पत्रकारों को भी बधाई और शुभकामनाएं देता है।